कल तारण गुरु नानक आया…

कल तारण गुरु नानक आया… श्रीगुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाशोत्सव मनाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार को बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गुरुसिंह सभा कमेटी ने इसका आयोजन किया. प्रकाशोत्सव के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:27 PM

कल तारण गुरु नानक आया… श्रीगुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाशोत्सव मनाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार को बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गुरुसिंह सभा कमेटी ने इसका आयोजन किया. प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहब का दीवान सजाया गया. शहर के सिख समाज के लोगों के अलावा कई हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल जमुने, दशमेश मॉडल स्कूल के बच्चों के अलावा स्थानीय बीबी राजेंद्र कौर, कोमल वालिया, हीना, अमृत कौर, ज्ञानी सुखविंद्र सिंह, पवल, रश्मी कौर ने शबद गायन किया. दिल्ली से आये गुरु अर्जुन देव सिख सेवक जत्था के लोगों ने गुरुवाणी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के संदेश को प्रस्तुत किया गया. लोगों ने कहा कि गुरु नानकदेव जी ने धर्म का जो सिद्धांत दिया है, उसमें धर्म को केवल प्रभु की प्राप्ति एवं पूजा विधियों तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसको एक संपूर्ण आदर्श जीवन पद्धति के अर्थों में भी लिया है. गुरू नानक देव ने प्रभु प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया. साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए मार्गदर्शन किया. स्वस्थ व सुंदर समाज के निर्माण के लिए जरूर है गुरु नानकदेव के धर्म सिद्धांत पर चलने की. इस प्रकाशोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर गुरू सिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह, सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार इंदरसिंह ठकराल, सरदार परविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह रूबी, सुखविंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल, राजपाल शर्मा सहित कई लोग सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version