बेतला…विकास की गति तेज होगी : आफताब
बेतला…विकास की गति तेज होगी : आफताब 25 डालपीएच 14बेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी ने बेतला, पोखरी, कोलपुरवा, अखरा, कुटमू आदि गांवों में बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने पंचायत में विकास की गति तेज करने के लिए एक मौका मांगा. उनके साथ सरवर अंसारी, करीम अंसारी, सिराजुल […]
बेतला…विकास की गति तेज होगी : आफताब 25 डालपीएच 14बेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी ने बेतला, पोखरी, कोलपुरवा, अखरा, कुटमू आदि गांवों में बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने पंचायत में विकास की गति तेज करने के लिए एक मौका मांगा. उनके साथ सरवर अंसारी, करीम अंसारी, सिराजुल हक, जियाउदीन अंसारी, अयूब अंसारी आदि शामिल थे.जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचायेंगे : जसीमुदीन25 डालपीएच-15बेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जसीमुदीन ने जनसंपर्क कर लोगों से कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो जरूरतमंदों तक सभी सुविधा पहुंचायी जायेगी. पंचायत के विकास के लिए उन्हें एक बार मौका दें.एआरओ ने किया निरीक्षणबेतला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर एआरओ रामचंद्र दास ने बेतला एवं पोखरी पंचायत का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्याशियों के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. मानक से अधिक वॉल्यूम में साउंड सिस्टम बजाने वालों को हिदायत दी.