गुरुनानक देव की जयंती पर अरदास

गुरुनानक देव की जयंती पर अरदास25 लेट 7-अरदास करते गुरुग्रंथी. 25 लेट 8- प्रसाद ग्रहण करते अधिकारी.लातेहार. सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में अवस्थित गुरुद्वारा में गुरुनानक देव की जयंती मनायी गयी. मौके पर उपायुक्त बालमुकुंद झा, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:57 PM

गुरुनानक देव की जयंती पर अरदास25 लेट 7-अरदास करते गुरुग्रंथी. 25 लेट 8- प्रसाद ग्रहण करते अधिकारी.लातेहार. सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में अवस्थित गुरुद्वारा में गुरुनानक देव की जयंती मनायी गयी. मौके पर उपायुक्त बालमुकुंद झा, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, सीआरपीएफ के 214 वीं बटालियन के कमांडेंट पी मनोज कुमार व 11 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट गोपाल यादव उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि गुरुनानक देव का संदेश आज भी प्रासंगिक है. पुलिस अधीक्षक श्री बिरथरे एवं एसडीएम डॉ अग्रहरि ने कहा कि गुरुनानक देव प्रेम, दया व शांति के प्रतीक थे. इससे पूर्व गुरुग्रंथी लखविंदन सिंह ने सुखमणि साहब का पाठ एवं अरदास किया. मौके पर रणधीर ओझा, थाना प्रभारी प्रेम सिंह, बलविंदर सिंह, कमलेश्वर पांडेय, प्रेम सिंह, मुकेश कुमार भास्कर, विनोद कुमार मल्लान, सुनीता मल्लान, सुनीता भास्कर, शिव कुमार भास्कर, बाबू भास्कर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version