पड़ोसी को टांगी से मार कर घायल किया

पड़ोसी को टांगी से मार कर घायल किया25 लेट 10- घायल छोटू भुइयां.बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़ेलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी निवासी छोटू भुइयां को उसके पड़ोसी संतोष भुइयां एवं उसके भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि बच्चों के झगड़े में वह संतोष को कहने गया था. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:57 PM

पड़ोसी को टांगी से मार कर घायल किया25 लेट 10- घायल छोटू भुइयां.बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़ेलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी निवासी छोटू भुइयां को उसके पड़ोसी संतोष भुइयां एवं उसके भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि बच्चों के झगड़े में वह संतोष को कहने गया था. तभी संतोष व उसके भाई सोहन भुइयां एवं रमजान भुइयां उस पर टूट पड़े. टांगी से प्रहार कर सिर फाड़ दिया. मामला थाना पहुंच चुका है. छोटू का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा था.