कमांडेंट ने बूथों का निरीक्षण किया
कमांडेंट ने बूथों का निरीक्षण किया 25जीडब्ल्यूपीएच21-बूथ का निरीक्षण करते सीआरपीएफ कमांडेंट धुरकी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य ने यहां पहुंच कर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. विदित हो कि धुरकी प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. कमांडेंट ने धुरकी पहुंच कर […]
कमांडेंट ने बूथों का निरीक्षण किया 25जीडब्ल्यूपीएच21-बूथ का निरीक्षण करते सीआरपीएफ कमांडेंट धुरकी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य ने यहां पहुंच कर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. विदित हो कि धुरकी प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. कमांडेंट ने धुरकी पहुंच कर अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर पंचायत में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना पुलिस प्रशासन का दायित्व है. सीआरपीएफ इसके लिए तैयार है. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी नक्सली अथवा असामाजिक तत्वों पर शुरू से ही कड़ी नजर रखी जा रही है. चुनाव में व्यवधान डालनेवालों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ धुरकी थाना प्रभारी विमल किंडो भी उपस्थित थे.