बरवाडीह…गीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बरवाडीह…गीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान बरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार गीता विश्वकर्मा ने समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर चप्पल छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने बाजार, रेलवे कॉलोनी, गढ़वाटांड़ का दौरा कर भ्रमण कर लोगों से विकास के लिए एक अवसर मांगा. कहा कि क्षेत्र की लंबित […]
बरवाडीह…गीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान बरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार गीता विश्वकर्मा ने समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर चप्पल छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने बाजार, रेलवे कॉलोनी, गढ़वाटांड़ का दौरा कर भ्रमण कर लोगों से विकास के लिए एक अवसर मांगा. कहा कि क्षेत्र की लंबित समस्याओं का निदान उनकी प्राथमिकता है. जनसंपर्क में शशिशेखर, मयंक विश्वकर्मा, निरंजन सिंह समेत कई समर्थक शामिल थे.