तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त (संशोधित)

तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त (संशोधित) एनसीटीइ इआरसी की 198वीं बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, रांची/ जमशेदपुरराष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) ने टाटा कॉलेज समेत राज्य के तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है. इनमें देवघर स्थित गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और बोकारो का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 7:28 PM

तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त (संशोधित) एनसीटीइ इआरसी की 198वीं बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, रांची/ जमशेदपुरराष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) ने टाटा कॉलेज समेत राज्य के तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है. इनमें देवघर स्थित गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और बोकारो का रामकृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन भी शामिल है. पिछले 20 व 21 नवंबर को भुवनेश्वर में संपन्न 198वीं इआरसी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. उक्त तीनों कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने संबंधी निर्णय पिछली बैठकों में ही लिया जा चुका था. उसके बाद संबंधित कॉलेजों ने एनसीटीइ मुख्यालय (दिल्ली) में अपील की थी. कई कॉलेजों का पक्ष जानने के बाद इआरसी ने अगले सत्र के लिए उनकी सशर्त मान्यता बहाल रखने की अनुमति दी है. उक्त तीनों कॉलेजों का पक्ष संतोषजनक नहीं रहा था, इसलिए अनुमति नहीं दी गयी़

Next Article

Exit mobile version