केकरगढ़ को लेकर दिसंबर में होगी बैठक
केकरगढ़ को लेकर दिसंबर में होगी बैठकमुख्यमंत्री लेंगे जायजा रांची : सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित पलामू के केकरगढ़ (पांकी) में काम नहीं होने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है. इस गांव का चयन सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया था, लेकिन यहां कोई काम नहीं हो पा रहा है. सर्वे भी […]
केकरगढ़ को लेकर दिसंबर में होगी बैठकमुख्यमंत्री लेंगे जायजा रांची : सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित पलामू के केकरगढ़ (पांकी) में काम नहीं होने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है. इस गांव का चयन सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया था, लेकिन यहां कोई काम नहीं हो पा रहा है. सर्वे भी नहीं हो पाया है. विधि-व्यवस्था की वजह से इस गांव का विकास प्रभावित है. नक्सलियों की वजह से यहां योजनाएं नहीं ली जातीं. मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्य सचिव ने इस पर अपने स्तर से कार्रवाई की है. उन्होंने एडीजी (विधि-व्यवस्था) को इस मामले में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. एडीजी वहां जाकर स्थिति का आकलन करेंगे. इस मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री दिसंबर में इसे लेकर बैठक करेंगे.