पंचु…सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन : रामलव

पंचु…सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन : रामलव फोटो 26डालपीएच 17कैप्सन-जनसंपर्क में जिप प्रत्याशी रामलव व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर उत्तरी के प्रत्याशी रामलप प्रसाद चौरसिया ने क्षेत्र के मझिगांवा, कटुवल, कोसियारा, नरसिंहपुर पथरा सहित कई गांवों का दौरा किया. कहा कि सभी जाति,धर्म के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. जनता मौका दें, अधूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:05 PM

पंचु…सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन : रामलव फोटो 26डालपीएच 17कैप्सन-जनसंपर्क में जिप प्रत्याशी रामलव व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर उत्तरी के प्रत्याशी रामलप प्रसाद चौरसिया ने क्षेत्र के मझिगांवा, कटुवल, कोसियारा, नरसिंहपुर पथरा सहित कई गांवों का दौरा किया. कहा कि सभी जाति,धर्म के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. जनता मौका दें, अधूरे विकास का कार्य पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समेकित विकास मेरा लक्ष्य है. श्री चौरसिया ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी थी, उसे बखूबी निभाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए काम कर करेंगे. उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र में काम किये है,जनता उसका मूल्याकंन जरूर करेंगी. दौरे में उनके साथ विशुनदेव पासवान, भरत पासवान, सुनील चौरसिया, ब्रजेश चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, कन्हाई मेहता, रामजस चौधरी, नंददेव महतो, कृष्ण मुरारी महतो, मुनी चौधरी, बाबूलाल चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.