प..सफाई के प्रति जागरूकता जरूरी : कार्तिक

प..सफाई के प्रति जागरूकता जरूरी : कार्तिक सतबरवा हाट में सफाई अभियान चलाया गयाफोटो 26डाल पीएच-19कैप्सन: सफाई अभियान में अधिकारी व कर्मीमेदिनीनगर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को सतबरवा हाट में सफाई अभियान चलाया गया. झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक निगरानी मार्केटिंग कार्तिक कुमार प्रभात ने भाग लिया. मौके पर श्री प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:05 PM

प..सफाई के प्रति जागरूकता जरूरी : कार्तिक सतबरवा हाट में सफाई अभियान चलाया गयाफोटो 26डाल पीएच-19कैप्सन: सफाई अभियान में अधिकारी व कर्मीमेदिनीनगर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को सतबरवा हाट में सफाई अभियान चलाया गया. झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक निगरानी मार्केटिंग कार्तिक कुमार प्रभात ने भाग लिया. मौके पर श्री प्रभात ने कहा कि सफाई के प्रति आमलोगों में जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि समिति ने कचरा के लिए डब्बा रखा है. गंदगी को डब्बा में डाल दें, ताकि सार्वजनिक जगहों पर गंदगी न फैलें. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर सफाई के प्रति बेहतर सोच पैदा होना चाहिए. पणन सचिव उत्तम कुमार ने कहा कि समिति द्वारा कई हाट, बाजारों में यह अभियान चलाया जायेगा. इसके प्रति जागरूकता के प्रसार-प्रचार किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि मुख्य बाजार से इसकी शुरूआत की गयी है. इसके अलावा कई हाट बाजारों में यह अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर सजल कुमार, अब्दूल रहमान अंसारी, गणेश प्रसाद अग्रवाल, गुलाम रसूल, रविंद्र कुमार, करीमन, उमेश सिंह, मंदीप पांडेय, अखिलेश सिंह, जमुरूदीन, मोहम्मद वकिल अहमद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version