ठंड लगने से होमगार्ड जवान की मौत
ठंड लगने से होमगार्ड जवान की मौत फोटो-26 डालपीएच-2कैप्सन-शव के पास मौजूद लोगपड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के सिक्का के होमगार्ड के जवान राजकिशोर महतो की मौत ठंड लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक जवान प्रथम चरण के चुनाव में मोहम्मदगंज गया था. उसी दौरान उसे ठंड लगने से तबीयत बिगड़ गयी थी. चुनाव […]
ठंड लगने से होमगार्ड जवान की मौत फोटो-26 डालपीएच-2कैप्सन-शव के पास मौजूद लोगपड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के सिक्का के होमगार्ड के जवान राजकिशोर महतो की मौत ठंड लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक जवान प्रथम चरण के चुनाव में मोहम्मदगंज गया था. उसी दौरान उसे ठंड लगने से तबीयत बिगड़ गयी थी. चुनाव के बाद साथ गये जवानों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को उसका दाह-संस्कार किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद झाविमो नेता राजन मेहता, प्रमोद यादव, दिलबहादूर मेहता,चंद्रधन मेहता, अरूण मेहता सहित कई लोग पहुंचे.