बढ़ी सीटों पर एआइसीटीइ देगा सहमति
बढ़ी सीटों पर एआइसीटीइ देगा सहमतिनिलय के विद्याथिर्यों का समायोजनवरीय संवाददाता, रांचीनिलय इंस्टीट्यूट के करीब 1500 विद्यार्थियों का समायोजन दूसरे तकनीकी संस्थानों में किया जाना है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सूत्रोें के अनुसार इसके लिए एआइसीटीइ ने अन्य तकनीकी संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ा देने की मौखिक सहमति दी है. हालांकि इसकी […]
बढ़ी सीटों पर एआइसीटीइ देगा सहमतिनिलय के विद्याथिर्यों का समायोजनवरीय संवाददाता, रांचीनिलय इंस्टीट्यूट के करीब 1500 विद्यार्थियों का समायोजन दूसरे तकनीकी संस्थानों में किया जाना है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सूत्रोें के अनुसार इसके लिए एआइसीटीइ ने अन्य तकनीकी संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ा देने की मौखिक सहमति दी है. हालांकि इसकी लिखित सहमति ली जायेगी. यानी यदि किसी संस्थान में 50 सीटें हैं तथा वहां पहले से उतने विद्यार्थी हैं, तो निलय के विद्याथिर्यों को वहां भेजे जाने से उक्त संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जायेंगी. इसके लिए एआइसीटीइ की सहमति जरूरी है. गौरतलब है कि निलय इंस्टीट्यूट की मान्यता एआइसीटीइ ने समाप्त कर दी है. संस्थान प्रबंधन व विद्याथिर्यों की अोर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने निर्देश दिया था कि एआइसीटीइ के साथ सरकार रांची जिले के ही इंजीनियरिंग कॉलेजों (डिग्री व डिप्लोमा) में इन विद्याथिर्यों का समायोजन सुनिश्चित करे. इस अालोक में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन विद्याथिर्यों को दूसरे संस्थानों में दाखिला दिलाया जायेगा. इनमें से 650 इंजीनियरिंग तथा शेष डिप्लोमा के हैं. इधर डिप्लोमा के विद्यार्थियों के समायोजन से पहले साक्षात्कार लिया जाना है. राज्य तकनीकी शिक्षा पर्षद ने इसकी तिथि जारी कर दी है. वहीं डिग्री के विद्यार्थियों को समायोजित करने संबंधी सूचना रजिस्ट्रार, रांची विवि की अोर से विभाग को दी गयी है. इस तरह निलय के विद्यार्थियों के अन्य संस्थानों में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है.
