ट्रैक मेन की हड़ताल जारी

ट्रैक मेन की हड़ताल जारी26 चांद 4: नारेबाजी करते ट्रैक मेन.वार्ता के लिए नहीं आये अधिकारी.हड़ताल से रेल मेंटेनेंस का कार्य ठप : स्टेशन अधीक्षकचंदवा. पूमरे के बरकाकाना-टोरी रेलखंड स्थित वरीय अनुभाग रेलपथ टोरी में कार्यरत ट्रैक मेन गुरुवार को दूसरे दिन भी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे. कार्यालय में दिन भर ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:20 PM

ट्रैक मेन की हड़ताल जारी26 चांद 4: नारेबाजी करते ट्रैक मेन.वार्ता के लिए नहीं आये अधिकारी.हड़ताल से रेल मेंटेनेंस का कार्य ठप : स्टेशन अधीक्षकचंदवा. पूमरे के बरकाकाना-टोरी रेलखंड स्थित वरीय अनुभाग रेलपथ टोरी में कार्यरत ट्रैक मेन गुरुवार को दूसरे दिन भी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे. कार्यालय में दिन भर ताला लटका रहा. कोई विभागीय अधिकारी नजर नहीं आये. ट्रैक मेन एसएसइ टोरी श्यामबली राय, एडीइएएलल लातेहार आशिष कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे. वहीं मांगें नहीं मानी जाने तक हड़ताल पर डटे रहने व आंदोलन को तीव्र करने का संकल्प जताया. ट्रैक मेन सहायक मंडल अभियंता से एसएसइ टोरी श्याम बली राय को बरखास्त करने, अधिकारियों के घर में निजी काम नहीं करने, ट्रैक मेन राजेश कुमार का स्थानांतरण रद्द करने व ड्यूटी पर जानेवालों को प्रावधान के तहत सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. इधर, ट्रैक मेन की हड़ताल से रेल परिचालन पर असर पड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है. ट्रैक मेन की हड़ताल के बाबत टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रेल मेंटेनेंस का काम पूरी तरह ठप हो गया है. मेंटेनेंस के अभाव में हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसे में ट्रैक मेंस का काम पर वापसी आवश्यक है. गुरुवार को पूरे दिन वरीय अनुभाग रेल पथ टोरी कार्यालय में ताला लटका रहा. किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.

Next Article

Exit mobile version