चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार फोटो 01 गिरफ्तार युवक व जानकारी देते थाना प्रभारी. कैप्शन….बरामद बाइकबालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ धाधु ग्राम निवासी अताउल मियां के पुत्र मो मुजीब को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से एक बाइक (जेएच12 आर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:20 PM

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार फोटो 01 गिरफ्तार युवक व जानकारी देते थाना प्रभारी. कैप्शन….बरामद बाइकबालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ धाधु ग्राम निवासी अताउल मियां के पुत्र मो मुजीब को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से एक बाइक (जेएच12 आर 3231) बरामद किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर मुख्यालय के चेकनाका के पास से जेएच0एजे 3987 व 11 नवंबर को स्थानीय महावीर मंदिर के पास से आल्हेपाट ग्राम निवासी भुनेश्वर गंझू की चोरी गयी नयी बाइक जेएच08डी 5922 को पकरी ग्राम के समीप से लावारिस स्थिति में बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को लातेहार उपकारा भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से चोरी की बाइक नहीं खरीदने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चोरी की बाइक मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version