पंकज ने प्रचार में लगाया जोर
पंकज ने प्रचार में लगाया जोर 26 बीएआर 7पी पंचायत समिति उम्मीदवार पंकज कुमारबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार पंकज कुमार गुप्ता ने समर्थकों के साथ आदर्शनगर, बाजार, रेलवे कॉलोनी, गढ़वाटांड़, अकराही में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. क्षेत्र के विकास के लिए पलास छाप पर वोट की अपील की. पंकज ने […]
पंकज ने प्रचार में लगाया जोर 26 बीएआर 7पी पंचायत समिति उम्मीदवार पंकज कुमारबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार पंकज कुमार गुप्ता ने समर्थकों के साथ आदर्शनगर, बाजार, रेलवे कॉलोनी, गढ़वाटांड़, अकराही में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. क्षेत्र के विकास के लिए पलास छाप पर वोट की अपील की. पंकज ने कहा कि क्षेत्र की समस्या का निराकरण उनकी प्राथमिकता है. लोगों का साथ मिला, तो कसौटी पर खरा उतरेंगे. भ्रमण में भुनेश्वर राम, रंजीत कुमार राजू, सिद्धनाथ प्रसाद, कमल मल्होत्रा, चंद्रशेखर समेत कई समर्थक साथ थे.