भारत से खेलना जरूरी, वेन्यू मायने नहीं रखता : अकरम

भारत से खेलना जरूरी, वेन्यू मायने नहीं रखता : अकरम एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि यदि सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली को मंजूरी दे देती है, तो पाकिस्तान को भारत में भी प्रस्तावित सीरीज खेलने से गुरेज नहीं होना चाहिए. दोनों एशियाई दिग्गजों के तटस्थ स्थान पर खेलने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

भारत से खेलना जरूरी, वेन्यू मायने नहीं रखता : अकरम एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि यदि सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली को मंजूरी दे देती है, तो पाकिस्तान को भारत में भी प्रस्तावित सीरीज खेलने से गुरेज नहीं होना चाहिए. दोनों एशियाई दिग्गजों के तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना है और श्रीलंका मेजबानी की दौड़ में अग्रणी है. अकरम ने कहा : यह मायने नहीं रखता कि भारत और पाकिस्तान कहां खेल रहे हैं. यदि सरकार मंजूरी देती है, तो पाकिस्तानी टीम भारत में भी खेल सकती है. सबसे अहम बात भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की बहाली है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत पाक क्रिकेट संबंधों में आगे बढ़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि दोनों देशों के लोग इन्हें आपस में खेलते देखना चाहते हैं. उन्होंने जियो न्यूज चैनल से कहा : खेल के हित में यह जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे से खेले. यह सीरीज होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दुबई में पीसीबी और बीसीसीआइ अध्यक्ष की मुलाकात के बाद मीडिया में काफी अटकलें लगायी जा रही है. इसने कहा : पीसीबी ने सरकार को दुबई में हुई बातचीत से अवगत करा दिया है. पीसीबी ने सरकार से एनओसी नहीं मांगी है. इस मसले पर फैसला लेना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है.

Next Article

Exit mobile version