अश्विन और जडेजा की बदौलत तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में

अश्विन और जडेजा की बदौलत तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में एजेंसियां, नागपुरस्पिनरों की ऐशगाह बनी जामथा की पिच पर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने जहां दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर 79 रन पर आउट किया, वहीं मेजबान टीम भी दूसरी पारी में 173 रन पर पवेलियन लौट गयी और विकेटों के पतझड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

अश्विन और जडेजा की बदौलत तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में एजेंसियां, नागपुरस्पिनरों की ऐशगाह बनी जामथा की पिच पर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने जहां दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर 79 रन पर आउट किया, वहीं मेजबान टीम भी दूसरी पारी में 173 रन पर पवेलियन लौट गयी और विकेटों के पतझड़ के बीच आलम यह है कि अब तीसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी तीन दिन में मेहमान टीम को जीत के लिए 278 रन बनाने हैं, जबकि उसके आठ ही विकेट बाकी हैं. स्पिनरों के दबदबे के बीच दूसरे दिन गुरुवार को कुल 20 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 11 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में सिर्फ 79 रन पर आउट हो गयी. जवाब में भारतीय टीम भी दूसरी पारी में 173 रन ही बना सकी, लेकिन पहली पारी की 136 रन की बढ़त की बदौलत उसने दक्षिण अफ्रीका को 310 रन का लक्ष्य दिया. दूसरे दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 32 रन बना लिये हैं. हाशिम अमला तीन और डीन एल्गर 10 रन बना कर खेल रहे हैं. अभी भी वह लक्ष्य से 278 रन पीछे है और उसके सिर्फ आठ विकेट बाकी हैं. सुबह ऑफ स्पिनर अश्विन ने 32 रन देकर पांच विकेट लिये, जबकि बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाये. लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी एक विकेट मिला. अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 11 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ विकेेट पहले सत्र में ही गंवा दिये. भारत के खिलाफ यह उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले जोहानिसबर्ग में 1996 में टीम 84 रन पर आउट हो गयी थी. भारत में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 105 रन था, जो 1996 में उसने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर 1996 में बनाया था. जेपी डुमिनी ने 65 गेंद में सर्वाधिक 35 रन बनाये, जो मिश्रा का शिकार हुए. ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने 13 रन बनाये. एबी डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि हाशिम अमला एक रन बना कर आउट हुए. सुबह दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर के भीतर तीन विकेट गंवा दिये थे और एक समय उसका स्कोर 12 रन पर पांच विकेट था. अश्विन ने कल के नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर को सुबह पांचवीं गेंद पर आउट किया. अमला ने उसे स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका अगले ओवर में लगा, जब एबी डिविलियर्स ने लेग साइड पर पड़ रही जडेजा की गेंद पर रिटर्न कैच थमाया. 17 गेंद के भीतर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर टूट चुकी थी. डुमिनी और फाफ डु प्लेसी स्कोर को 35 रन तक ले गये, लेकिन इसके बाद फाफ की एकाग्रता टूटी और वह जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गये. अश्विन की गेंद पर अगर विराट कोहली ने डुमिनी का कैच लपक लिया होता, तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति और खराब होती. उस समय डुमिनी ने 13 रन ही बनाये थे. अश्विन बदकिस्मत रहे कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डेन विलास का विकेट नहीं मिला, जबकि रिधिमान साहा ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया. साहा ने 21 के स्कोर पर डुमिनी को भी जीवनदान दिया, जब अश्विन की गेंद पर उन्होंने कैच छोड़ा. जडेजा ने विलास को आउट किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 47 रन हो गया. डुमिनी ने अश्विन को चौका और जडेजा को छक्का लगा कर शुरुआत की थी. उन्होंने जडेजा को एक और छक्का लगाया. सिमोन हार्मर को अश्विन ने कैरम बाल पर आउट किया, जबकि डुमिनी को मिश्रा ने पगबाधा आउट किया. मोर्ने मोर्कल ने अश्विन को आसान रिटर्न कैच थमाया. भारत का भी दूसरी पारी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और चाय से पहले ही उसने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (05), शिखर धवन (39), चेतेश्वर पुजारा (31), कप्तान विराट कोहली (16) और अजिंक्य रहाणे (09) के विकेट गंवा दिये. भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 97 रन था, लेकिन इमरान ताहिर ने 11 गेंद के भीतर तीन विकेट लेकर तसवीर बदल दी. उन्होंने धवन, कोहली और रहाणे को पवेलियन भेजा, जो खराब शॉट खेल कर आउट हुए. भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिये थे, लेकिन फिर विजय का विकेट गंवा दिया. धवन और पुजारा ने 44 रन की साझेदारी करके भारत को 50 रन के पार पहुंचाया. पुजारा ने कागिसो रबाडा और डुमिनी को लगातार दो चौके जड़े, लेकिन डुमिनी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा. धवन और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 37 गेंद पर 45 रन जोडे. दोनों को ताहिर ने तीन गेंद के भीतर आउट किया. रहाणे चाय से ठीक पहले ताहिर की गुगली का शिकार हुए, जिनका कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर डुमिनी ने लपका. रोहित शर्मा (23) को मोर्कल ने एल्गर के हाथों लपकवाया. इसके बाद साहा (07) और अमित मिश्रा (14) को ताहिर ने, जबकि जडेजा (05) और अश्विन (07) को क्रमश: हार्मर और मोर्कल ने पवेलियन भेजा. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही और आठवें ओवर में अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलायी, जब स्टियान वान जिल (05) ने शॉर्ट कवर पर रोहित शर्मा को कैच दिया. नाइट वाचमैन ताहिर (08) को मिश्रा ने बोल्ड किया. खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान हाशिम अमला तीन और डीन एल्गर 10 रन बना कर खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version