19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो-श्रद्धांजलि देते अतिथि व उपस्थित लोगमेदिनीनगर. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को राजाभाउ स्मृति भवन में की गयी. जिसमें रांची से आये उनके अस्थि कलश पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी. कार्यक्रम में विहिप, बजरंगदल, दुर्गावाहिनी, गोरक्षा […]

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो-श्रद्धांजलि देते अतिथि व उपस्थित लोगमेदिनीनगर. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को राजाभाउ स्मृति भवन में की गयी. जिसमें रांची से आये उनके अस्थि कलश पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी. कार्यक्रम में विहिप, बजरंगदल, दुर्गावाहिनी, गोरक्षा समिति, श्रीराम सेना, गायत्री परिवार के लोग शामिल थे. मौके पर धनंजय जी ने कहा कि अशोक सिंघल ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया था. अशोक सिंघल किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि अपने आप में वे एक संगठन थे. उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विहिप के कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंघल के साथ बातों को भी सांझा किया. वे हिंदूओं के पथ प्रदर्शक थे. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदूओं को संगठित करने और उन्हें मार्ग दिखलाने में किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, कन्हैया, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, विभाकर नारायण पांडेय, श्यामबिहारी राय, महामंत्री विजय ओझा, देवनारायण सिंह,दिनेश कुमार द्विवेदी, डा महेशचंद्र शर्मा, दुर्गा प्रसाद जौहरी, ज्योति पांडेय, शिवप्रकाश, राजेश जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र, विकास, संदीप, रविंद्र, बिटू, मंटू, पंकज प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जगदीश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें