10 लाख पेंशनरों का एकाउंट नहीं हो रहा है अपडेट
10 लाख पेंशनरों का एकाउंट नहीं हो रहा है अपडेटवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के दस लाख पेंशनरों का खाता अपडेट नहीं हो रहा है. राज्य सरकार की तरफ से पेंशन पोर्टल में पिछले कुछ महीनों से खाताधारकों की अद्यतन जानकारी नहीं दी जा रही है. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग से सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को महिला […]
10 लाख पेंशनरों का एकाउंट नहीं हो रहा है अपडेटवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के दस लाख पेंशनरों का खाता अपडेट नहीं हो रहा है. राज्य सरकार की तरफ से पेंशन पोर्टल में पिछले कुछ महीनों से खाताधारकों की अद्यतन जानकारी नहीं दी जा रही है. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग से सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को महिला और बाल विकास विभाग में स्थानांतरित किये जाने की वजह से आंकड़े अपडेट नहीं किये गये हैं. इसकी वजह से राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के पोर्टल में झारखंड की जानकारी में बदलाव नहीं दिख रहा है. सरकार की तरफ से सभी जिलों को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि वेब पोर्टल में डाटा इंट्री की स्थिति सुधारी जा सके.जानकारी के अनुसार, मासिक रिपोर्ट नहीं भेजे जाने से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 600 रुपये और निशक्तता पेंशन के रूप में 400 रुपये का भुगतान सरकार की तरफ से लाभुकों को किया जा रहा है.