profilePicture

मुख्यमंत्री की पहल पर चुनाव मैदान से हटे रमेश उरांव

मुख्यमंत्री की पहल पर चुनाव मैदान से हटे रमेश उरांववरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर बिशुनपुर के पूर्व भाजपा विधायक रमेश उरांव ने लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है. श्री उरांव अब आजसू सह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

मुख्यमंत्री की पहल पर चुनाव मैदान से हटे रमेश उरांववरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर बिशुनपुर के पूर्व भाजपा विधायक रमेश उरांव ने लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है. श्री उरांव अब आजसू सह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. मुख्यमंत्री ने खुद पहल कर रमेश उरांव को रांची बुलाया था. श्री उरांव के साथ प्रोजेक्ट भवन में सीएम की बैठक हुई. उनके साथ लोहरदगा भाजपा के कई नेता भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को गंठबंधन धर्म का पालन करना है. भाजपा कभी भी अपने सहयोगी के साथ विश्वासघात नहीं करती है. इसके बाद श्री उरांव ने नाम वापस लेने की घोषणा की. साथ ही सीएम को विश्वास दिलाया कि वह पूरे जी-जान से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव-प्रचार करेंगे. बैठक में लोहरदगा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन पाठक, रामवतार बर्मन, अरविंद पाठक, नीरज गुप्ता, पशुपतिनाथ पारस, अशोक चंद्र घोष, भैया अभिषेक चौहान, संतोष गुप्ता, गौतम दास, ज्ञानेश गुप्ता व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version