संवेदक ने बंद करा दी नाली

संवेदक ने बंद करा दी नालीमामला विश्रामपुर नप के गोदरमा गांव काविश्रामपुर (पलामू). सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा नाली को बंद करा दिया गया, जिससे 25 घर के लोग खासे परेशान हैं. मामला विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं. 3 के गोदरमा गांव का है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बी.मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

संवेदक ने बंद करा दी नालीमामला विश्रामपुर नप के गोदरमा गांव काविश्रामपुर (पलामू). सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा नाली को बंद करा दिया गया, जिससे 25 घर के लोग खासे परेशान हैं. मामला विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं. 3 के गोदरमा गांव का है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बी.मोड़ से मुरमा–मलवरीया तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण कार्य के संवेदक ने गलत जगह पर डायवर्सन बनवाने के चक्कर में नाली को ही बंद कर दिया. इस नाली के माध्यम से 25 घरों का पानी निकलकर बगल के आहर में जाता है. नाली बंद होने से इन घरों का पानी निकासी रुक गया है. नाली में जमा गंदा पानी गांव के गली के सड़क पर बह रहा है. जिसके चलते लोग खासे परेषान हैं. आहत ग्रामीणों नें उपायुक्त से बंद नाली को खुलवाने की मांग की है. ग्रामीणों नें नगर परिशद अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय से भी संवेदक द्वारा बंद करायी गयी नाली को फिर से खुलवाने की मांग की है.नहीं चलेगी संवेदक की मनमानी : हलीमा बीबीनगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर नाली का निर्माण कराया गया था. सड़क का संवेदक मनमानी पर उतरकर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है. लेकिन संवेदक की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. संवेदक यथाशीघ्र बंद नाली को खुलवाये या फिर विरोध के लिए तैयार रहे.

Next Article

Exit mobile version