टीमों के लिए ओलिंपिक की तैयारी को आंकने का मौका

टीमों के लिए ओलिंपिक की तैयारी को आंकने का मौका हॉकी लीग फाइनलएजेंसियां, रायपुरअगले साल होनेवाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी आठ प्रतिभागी टीमें हॉकी विश्व लीग फाइनल को रियो खेलों से पहले अपनी ताकतों और कमजोरियों को आंकने के सुनहरे मौके के रूप में देख रही है. हॉकी विश्व लीग फाइनल शुक्रवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

टीमों के लिए ओलिंपिक की तैयारी को आंकने का मौका हॉकी लीग फाइनलएजेंसियां, रायपुरअगले साल होनेवाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी आठ प्रतिभागी टीमें हॉकी विश्व लीग फाइनल को रियो खेलों से पहले अपनी ताकतों और कमजोरियों को आंकने के सुनहरे मौके के रूप में देख रही है. हॉकी विश्व लीग फाइनल शुक्रवार से यहां शुरू होगा, जिसमें पहले मुकाबले में भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा. दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत और पैन अमेरिका चैंपियन अर्जेंटीना के अलावा इसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन नीदरलैंड, यूरोपीय दिग्गज जर्मनी, बेल्जियम , ब्रिटेन और कनाडा भाग ले रहे हैं. सभी टीमें ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा : हमारा लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है. एक टीम के रूप में हमारे प्रदर्शन में सुधार आया है, लेकिन अभी और बेहतर करने की जरूरत है. हमारा लक्ष्य रियो ओलिंपिक से पहले इसमें और सुधार करना होगा. उन्होंने कहा : यह कठिन प्रतिस्पर्धा है. हर टीम के लिए यह चुनौती कठिन है, क्योंकि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क नोल्स ने कहा : यह काफी अच्छा टूर्नामेंट होगा, क्योंकि दुनिया की शीर्ष आठ टीमें खेल रही हैं. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें बड़ी टीमों से अक्सर खेलने का मौका नहीं मिलता.

Next Article

Exit mobile version