पंचायत का विकास होगा : पूरन
पंचायत का विकास होगा : पूरन26 बीएआर 11 पी जनसंपर्क अभियान मे ंपूरन सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पुरन सिंह ने चुनाव प्रचार कर लोगों से कैंची छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की लंबित समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. जनता का सहयोग मिला, […]
पंचायत का विकास होगा : पूरन26 बीएआर 11 पी जनसंपर्क अभियान मे ंपूरन सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पुरन सिंह ने चुनाव प्रचार कर लोगों से कैंची छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की लंबित समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. जनता का सहयोग मिला, तो बरवाडीह को आदर्श पंचायत बनायेंगे. भ्रमण में ब्रजेश सिंह, राजेश कुमार समेत कई समर्थक शामिल थे.