सरस्वती वद्यिा मंदिर भवन नर्मिाण कार्य शुरू
सरस्वती विद्या मंदिर भवन निर्माण कार्य शुरू 26जीडब्ल्यूपीएच30- भवन का ले आउट कराते समिति के पदाधिकारी गढ़वा. सरस्वती विद्या मंदिर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. भवन निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को ले आउट किया गया. रेहला रोड स्थित हरियारा नाला के पास 2.80 एकड़ भूमि में सरस्वती विद्या मंदिर के भवन […]
सरस्वती विद्या मंदिर भवन निर्माण कार्य शुरू 26जीडब्ल्यूपीएच30- भवन का ले आउट कराते समिति के पदाधिकारी गढ़वा. सरस्वती विद्या मंदिर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. भवन निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को ले आउट किया गया. रेहला रोड स्थित हरियारा नाला के पास 2.80 एकड़ भूमि में सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का निर्माण किया जाना है. भवन निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने अभियंता एवं संवेदक के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर भवन निर्माण के संबंध में जानकारी ली. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, सचिव मुरारी पांडेय, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय, सलाहकार समिति के दिनेश कुमार चौबे उर्फ मुन्ना चौबे आदि उपस्थित थे. इस मौके पर सचिव मुरारी पांडेय ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है. समिति का लक्ष्य है कि अगले सत्र से विद्यालय की पढ़ायी शुरू कर दी जाये. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में विद्यालय के प्रथम तल्ले का निर्माण कार्य होगा. साथ ही प्राथमिक कक्षा के लिए विद्यार्थियों का नामांकन होगा. इसी तरह कक्षाएं बढ़ती जायेंगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन का शुरुआती निर्माण कार्य गढ़वा शहर के समाजसेवियों के आर्थिक सहयोग से शुरू किया गया है. निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए भी समिति के लोग अन्य लोगों के पास पहुंचकर सहयोग मांगेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में सरस्वती विद्या मंदिर की कमी को पूरा करने के लिए इसमें सभी वर्ग के लोग दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं. इससे उन्हें उम्मीद है कि निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलता रहेगा.