विकास की मुद्दे पर एकजुट है जनता : दयानंद(फोटो)
विकास की मुद्दे पर एकजुट है जनता : दयानंद(फोटो) फोटो-26 डालपीएच-29कैप्सन-दयानंद सिंहपाटन(पलामू). पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार दयानंद सिंह ने कहा कि इस बार पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है, विकास के मुद्दे पर जनता एकजुट है. जनता का रुझान उनकी तरफ है. इसलिए वह अपनी […]
विकास की मुद्दे पर एकजुट है जनता : दयानंद(फोटो) फोटो-26 डालपीएच-29कैप्सन-दयानंद सिंहपाटन(पलामू). पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार दयानंद सिंह ने कहा कि इस बार पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है, विकास के मुद्दे पर जनता एकजुट है. जनता का रुझान उनकी तरफ है. इसलिए वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद वह जनभावनाओं के अनुरूप पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र में विकास के कार्य करेंगे. विकास के साथ-साथ इलाके में सामाजिक भाईचारा कायम रहे, इसके लिए भी वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. विकास के मुद्दे पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीदवार श्री सिंह ने पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण किया. लोगों से उन्होंने गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उम्मीदवार श्री सिंह ने कहा कि जनता की सेवा वह पूरी समर्पण भावना के साथ करेंगे. क्योंकि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आये है. वह दूसरों की तरह सिर्फ अपने स्वार्थ में डूबे नहीं रहेंगे, बल्कि अपना पूरा ध्यान इलाके के विकास में लगायेंगे, ताकि पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र विकास के मामले में नंबर वन हो सके. इलाके को विकास के मामले में नंबर वन बनाना उनकी प्राथमिकता है.