सतबरवा की तस्वीर बदलनी है : चिंता
सतबरवा की तस्वीर बदलनी है : चिंता चुनाव कार्यालय का उदघाटनसतबरवा. सतबरवा जिप क्षेत्र के प्रत्याशी चिंता देवी ने कहा कि सतबरवा की तकदीर व तसवीर बदलनी है. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता का रुझान उनके साथ है. यहां विकास के साथ विश्वास का माहौल कायम कर इलाके को […]
सतबरवा की तस्वीर बदलनी है : चिंता चुनाव कार्यालय का उदघाटनसतबरवा. सतबरवा जिप क्षेत्र के प्रत्याशी चिंता देवी ने कहा कि सतबरवा की तकदीर व तसवीर बदलनी है. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता का रुझान उनके साथ है. यहां विकास के साथ विश्वास का माहौल कायम कर इलाके को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है. इसे लेकर वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. कभी भी जनता को शिकायत का अवसर नहीं देंगी. श्रीमती देवी ने गुरुवार को सतबरवा के बकोरिया में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि एक बार विश्वास जतायें, कभी भी विश्वास टूटने नहीं देंगे. जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का माहौल तैयार करेंगी. पूर्व में क्या हुआ ,क्या नहीं, इसे कुरेदे बिना विकास के पथ पर आगे बढ़ने की जरूरत है. यह सही है कि पूर्व के प्रतिनिधि ने यदि इलाके पर अपेक्षित ध्यान दिया होता, तो आज इलाके की स्थिति यह नहीं होती. उन्होंने लोगों से बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर अवधेश सिंह चेरो, सोनू सिकंदर, सुरेश साहु, राणाप्रताप कुशवाहा, आशीष सिन्हा, प्रेमचंद साहु, मुखिया गिरिवर राम, मुतरिफ, अश्फाक, नौशाद, इम्तेयाज, भोला राम, प्रेमचंद पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
