प…जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : ज्ञांती

प…जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : ज्ञांती फोटो-27 डालपीएच-3कैप्सन-ज्ञांती देवीतरहसी(पलामू). तरहसी प्रखंड के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार ज्ञांती देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो जरूरतमंदों तक विकास योजनाओं का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:06 PM

प…जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : ज्ञांती फोटो-27 डालपीएच-3कैप्सन-ज्ञांती देवीतरहसी(पलामू). तरहसी प्रखंड के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार ज्ञांती देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो जरूरतमंदों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्राथमिकता होगी. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, युवाओं को रोजगार का अवसर मिले. इसके लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. जनसंपर्क अभियान में रामदास ठाकुर, ललन पासवान, सिकंदर भुइयां, धनंजय सिंह, शकुर मियां, अमरेश प्रजापति, जनार्दन मेहता, नवनीत पांडेय सहित कई लोग थे.मुखिया प्रत्याशी सीमा ने चलाया जनसंपर्क फोटो-27 डालपीएच-4तरहसी(पलामू). गुरहा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी सीमा खानम ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से पंचायत के विकास के लिए नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पंचायत को अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है. इस दौरान वे गुरहा, धुमा, परसाई, भंडरी आदि गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क अभियान में रविशंकर भारती, नेयामत खां, गनौरी पाठक, राजेश मेहता, नंददेव साह, कलेंदर खां सहित कई लोग शामिल थेपंचायत के विकास के लिए करें मतदानफोटो-27 डालपीएच-5तरहसी. पदमा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अमृता गुप्ता ने कई गांवों में जनसंपक अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव चिह्न कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर मुकेश प्रसाद, अंतु महतो, दिलावर खां, चलितर भुइंया, केशव महतो सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत का करेंगे चहुंमुखी विकास : बिगुफोटो-27 डालपीएच-6तरहसी. वंशी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी बिगु साव ने जनसंपक अभियान चलाकर चुनाव चिह्न टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत का चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने वंशी,भीतकला, जगहरा सहित कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ अमित कुमार, विनोद कुमार, शंकर साव, सोहराब मियां, अवध बैठा, बिहारी सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version