मझिगांवा पंचायत की हालात बदलेंगे : राजकिशोर
मझिगांवा पंचायत की हालात बदलेंगे : राजकिशोर फोटो 27डालपीएच 18कैप्सन: पंपस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसादमेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड के मझिगांवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता का कि भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने फूलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील जनता से की है. उन्होंने कहा कि जनता ने […]
मझिगांवा पंचायत की हालात बदलेंगे : राजकिशोर फोटो 27डालपीएच 18कैप्सन: पंपस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसादमेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड के मझिगांवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता का कि भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने फूलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील जनता से की है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो पंचायत की समस्या को दूर कर हालात को बदला जायेगा. उन्होंने कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी यह पंचायत विकास से कोसों दूर है. क्षेत्र का विकास अवरुद्ध कर रखा गया है. पंचायत में कई समस्या यथावत बनी हुई है.