राज्य में पोषण की स्थिति ठीक नहीं

राज्य में पोषण की स्थिति ठीक नहींराज्य में पोषण मिशन योजना की हुई है शुरुआतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में पांच वर्ष तक के बच्चों के बीच पोषण की स्थिति ठीक नहीं है. कुपोषण का स्तर आज भी ज्यों का त्यों है, क्योंकि बच्चों की कुल आबादी में से आज भी 42 फीसदी कम वजन वाले और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:06 PM

राज्य में पोषण की स्थिति ठीक नहींराज्य में पोषण मिशन योजना की हुई है शुरुआतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में पांच वर्ष तक के बच्चों के बीच पोषण की स्थिति ठीक नहीं है. कुपोषण का स्तर आज भी ज्यों का त्यों है, क्योंकि बच्चों की कुल आबादी में से आज भी 42 फीसदी कम वजन वाले और बीमार हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में कुपोषण को मिटाने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी बनायी गयी थी. इस कमेटी के अध्यक्ष स्वंय मुख्यमंत्री बनाये गये थे. कमेटी में मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिवों को सदस्य बनाया गया था. इस समिति की कुछ बैठकें शुरू में हुई, पर फलाफल अधिक नहीं निकल पाया. इसी माह एक बार फिर यूनिसेफ के सहयोग से झारखंड न्यूट्रीशन मिशन की शुरुआत की गयी है. योजना के तहत महिला और बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, योजना और विकास विभाग और अन्य को जोड़ने की बातें कही गयी हैं. साथ-ही साथ नयी सोंचवाली योजनाओं को लागू करने और उसे राज्य व्यापी बनाने पर भी बातें हुई हैं. राज्य के अगले 10 वर्षों में कुपोषण मुक्त करने की घोषणा भी सरकार ने की है.

Next Article

Exit mobile version