पांच नये पॉलिटेक्निक चलेंगे पीपीपी मोड में

पांच नये पॉलिटेक्निक चलेंगे पीपीपी मोड में विभाग ने शुरू की प्रक्रिया वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के पांच नये पॉलिटेक्निक का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में होगा. ये पॉलिटेक्निक गढ़वा, पाकुड़, गुमला, प सिंहभूम (जगन्नाथपुर) व रामगढ़ (गोला) में बन रहे हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. रामगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:06 PM

पांच नये पॉलिटेक्निक चलेंगे पीपीपी मोड में विभाग ने शुरू की प्रक्रिया वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के पांच नये पॉलिटेक्निक का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में होगा. ये पॉलिटेक्निक गढ़वा, पाकुड़, गुमला, प सिंहभूम (जगन्नाथपुर) व रामगढ़ (गोला) में बन रहे हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, सिल्ली पॉलिटेक्निक तथा चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड में पहले से हो रहा है. इन तीनों संस्थानों का संचालन टेक्नो इंडिया कर रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पहले के एमअोयू में कई जरूरी बिंदुअों का जिक्र नहीं हो पाया था. इस बार इनका ध्यान रखा जायेगा. गौरतलब है कि राज्य भर में तीन महिला पॉलिटेक्निक सहित कुल 13 राजकीय पॉलिटेक्निक हैं. इधर सिल्ली को छोड़ 17 नये पॉलिटेक्निक के निर्माण की सहमति केंद्र सरकार ने दी है. नये पांच पॉलिटेक्निक इसी का हिस्सा हैं. अौद्योगिक क्षेत्रों में चार पॉलिटेक्निक टुंडी (धनबाद), नवाडीह व कसमार (बोकारो) तथा पतरातू (रामगढ़) में भी बनाये जाने हैं.

Next Article

Exit mobile version