2…बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी
2…बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मीबरवाडीह. प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 197 मतदान केंद्रों पर 788 मतदानकर्मी, 34 सेक्टर पर्यवेक्षक व 13 कलस्टर प्रभारी पहुंच गये हैं. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मतदानकर्मी पैदल ही पहुंचे. वहीं लात पंचायत के सभी मतदानकेंद्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया […]
2…बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मीबरवाडीह. प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 197 मतदान केंद्रों पर 788 मतदानकर्मी, 34 सेक्टर पर्यवेक्षक व 13 कलस्टर प्रभारी पहुंच गये हैं. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मतदानकर्मी पैदल ही पहुंचे. वहीं लात पंचायत के सभी मतदानकेंद्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया. मनिका प्रखंड से प्रतिनियुक्त मतदानकर्मी शुक्रवार की सुबह अपने-अपने कलस्टर में पहुंच गये. मतदानकर्मियों को आरओ सह बीडीओ संजय कुमार की निगरानी में निर्धारित बूथों पर पहुंचाया गया. पंचायत चुनाव में प्रखंड के 59511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.