तिला देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन
तिला देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो– उदघाटन करते रामजतन साहु मुखिया बालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी तिला देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मुरपा मोड़ के समीप बालूमाथ के पूर्व मुखिया रामजतन साहू ने किया. पंडित दिवाकर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. इस अवसर पर रामदेव साव उर्फ काठो साव, कैलाश सिंह, अनिल […]
तिला देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो– उदघाटन करते रामजतन साहु मुखिया बालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी तिला देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मुरपा मोड़ के समीप बालूमाथ के पूर्व मुखिया रामजतन साहू ने किया. पंडित दिवाकर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. इस अवसर पर रामदेव साव उर्फ काठो साव, कैलाश सिंह, अनिल सिंह, संजय यादव, लखन साव समेत कई लोग मौजूद थे. प्रत्याशी तिला देवी ने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की.