पोस्टर साटते माओवादी समर्थक गिरफ्तार
पोस्टर साटते माअोवादी समर्थक गिरफ्तारकैप्शन…पुलिस की गिरफ्त में माअोवादी समर्थक.बालूमाथ. बालूमाथ थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बारियातु ब्लॉक के समीप से माओवादी का हस्तलिखित पोस्टर चिपकाते डुमरा निवासी जगेश्वर यादव को गिरफ्तार किया. उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जगेश्वर माओवादी एरिया कमांडर शिवलाल यादव […]
पोस्टर साटते माअोवादी समर्थक गिरफ्तारकैप्शन…पुलिस की गिरफ्त में माअोवादी समर्थक.बालूमाथ. बालूमाथ थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बारियातु ब्लॉक के समीप से माओवादी का हस्तलिखित पोस्टर चिपकाते डुमरा निवासी जगेश्वर यादव को गिरफ्तार किया. उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जगेश्वर माओवादी एरिया कमांडर शिवलाल यादव का करीबी है अौर उसी के कहने पर बारियातु, झाबर व डाढ़ा में पोस्टर साटने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है.