बैरिया में स्कूल खुला
बैरिया में स्कूल खुला फोटो-27 डालपीएच-8मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के बैरिया स्थित सत्संग आश्रम रोड में साइन स्टार नेशनल स्कूल खुला. इसका उदघाटन युवा समाजसेवी कृष्णगोपाल शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय खुलने से शिक्षा का विकास होगा. अभिभावकों की परेशानी दूर होगी. वहीं विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा मिलेगी. बदलते […]
बैरिया में स्कूल खुला फोटो-27 डालपीएच-8मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के बैरिया स्थित सत्संग आश्रम रोड में साइन स्टार नेशनल स्कूल खुला. इसका उदघाटन युवा समाजसेवी कृष्णगोपाल शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय खुलने से शिक्षा का विकास होगा. अभिभावकों की परेशानी दूर होगी. वहीं विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा मिलेगी. बदलते दौर में बेहतर शिक्षा की जरूरत है, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. विद्यालय के निदेशक आरपी कनेडी ने बताया कि नर्सरी से कक्षा छह तक पढ़ाई होगी. सीबीएसइ पैटर्न पर योग्य शिक्षकों द्वारा पढाई की व्यवस्था की गयी है. उदघाटन से पहले पंडित मनोज तिवारी ने पूजा-अर्चना किया. मौके पर प्राचार्य नागेंद्र मेहता, रामजन्म सिंह, रेणु शर्मा, सोनू पांडेय, पप्पू मिश्रा, अशोक मेहता, अखिलेश यादव, स्वास्तिक श्रीवास्तव, अमरेश मेहता, एनबी सिंह, रामगोविंद जायसवाल, प्रहलाद भुइयां, मुरारी भुइयां आदि मौजूद थे.