profilePicture

उत्क्रमित हाइस्कूल शक्षिक नियुक्ति मामले में सरकार से जवाब तलब

उत्क्रमित हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार से जवाब तलबकार्मिक सचिव को प्रतिवादी बनाने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगीरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को उत्क्रमित हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में दायर हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

उत्क्रमित हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार से जवाब तलबकार्मिक सचिव को प्रतिवादी बनाने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगीरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को उत्क्रमित हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में दायर हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए इस मामले में प्रार्थी को कार्मिक सचिव को भी प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जैक ने नियुक्ति परीक्षा ली़ रिजल्ट प्रकाशित किया. प्रार्थी को सफल घोषित भी किया गया. बाद में रिजल्ट को संशोधित किया गया, जिसमें प्रार्थी का नाम नहीं था. नियुक्ति के बाद भी दर्जनों पद रिक्त रह गये, लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की गयी. प्रार्थी ज्योति गुलाब डुंगडुंग ने याचिका दायर कर रिजल्ट व नियुक्ति को चुनाैती दी है.

Next Article

Exit mobile version