13 हजार क्विंटल गेहूं बीज जिलों में पहुंचा
13 हजार क्विंटल गेहूं बीज जिलों में पहुंचा किसानों को इस बार 75 फीसदी अनुदान पर बीज दिया जायेगा वरीय संवाददाता, रांचीरबी के 13 हजार क्विटंल गेहूं का बीज जिलों में पहुंच गया है. रबी मौसम में कृषि विभाग ने करीब 62575 क्विंटल गेहूं बीज आपूर्ति का आदेश दिया है. जिन जिलों में सहकारिता विभाग […]
13 हजार क्विंटल गेहूं बीज जिलों में पहुंचा किसानों को इस बार 75 फीसदी अनुदान पर बीज दिया जायेगा वरीय संवाददाता, रांचीरबी के 13 हजार क्विटंल गेहूं का बीज जिलों में पहुंच गया है. रबी मौसम में कृषि विभाग ने करीब 62575 क्विंटल गेहूं बीज आपूर्ति का आदेश दिया है. जिन जिलों में सहकारिता विभाग ने आपूर्तिकर्ता कंपनी को चेक भेज दिया है, वहां गेहूं की आपूर्ति कर दी जा रही है. सूखा के मद्देनजर किसानों को इस बार 75 फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. कृषि विभाग ने इस बार उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम तथा एनएससी को बीज आपूर्ति का आदेश दिया है. डेमोस्ट्रेशन फील्ड में नि:शुल्क बीज देगा कृषि विभाग जिला कृषि कार्यालय, रांची डेमोस्ट्रेशन फील्ड के लिए किसानों को नि:शुल्क बीज देगा. रांची में ब्रिंगिग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इस्टर्न इंडिया ( बीजीआरआइ ) के तहत खेत में तेलहन व गेहूं की खेती होनी है. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के अनुसार, तेलहन बीज विकास कार्यक्रम के तहत 18 प्रखंडों में 3050 किलो तेलहन बीज का वितरण किया जायेगा. इससे 610 हेक्टेयर जमीन पर खेती हो सकेगी. इसी तरह 900 हेक्टेयर में सरसों का डेमोस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके तहत 940 किलो बीज का वितरण होगा. बीजीआरआइ के तहत नौ प्रखंड के 300 हेक्टेयर खेतों में गेहूं का डेमोस्ट्रेशन किया जायेगा. इसमें 375 क्विंटल गेहूं बीज का वितरण किया जायेगा.