19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक श्रेष्टतम कर्म है यज्ञ : राजेश

प्रत्येक श्रेष्टतम कर्म है यज्ञ : राजेश फोटो कैप्सन 2 हवन करते लोगब्रह्म विद्या विहंगम योग चिकित्सा शिविर संपन्नहुसैनाबाद (पलामू). जपला-छतरपुर मुख्य पथ के सिद्धनाथ टॉकिज के सामने ब्रह्मदेव भवन परिसर में ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान की जपला इकाई के तत्वावधान में एकल कुंडीय विश्व शांति वैदिक हवन यज्ञ सह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व […]

प्रत्येक श्रेष्टतम कर्म है यज्ञ : राजेश फोटो कैप्सन 2 हवन करते लोगब्रह्म विद्या विहंगम योग चिकित्सा शिविर संपन्नहुसैनाबाद (पलामू). जपला-छतरपुर मुख्य पथ के सिद्धनाथ टॉकिज के सामने ब्रह्मदेव भवन परिसर में ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान की जपला इकाई के तत्वावधान में एकल कुंडीय विश्व शांति वैदिक हवन यज्ञ सह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व विहंगम योग समारोह संपन्न हो गया. इसका उदघाटन कार्यक्रम के आयोजक व संस्थान के पूर्णकालिक प्रचारक व उपदेष्ठा राजेश भारद्वाज ने सद गुरु के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया. इसके पूर्व स्वर्वेद पाठ का आयोजन किया गया. इसके बाद एलोपैथ, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर विधि से रफीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी सीके सिंह, वैद मंटू जी, डॉ धीरेंद्र कुमार ने 351 मरीजों की जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. कार्यक्रम में राजेश भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सात वर्ष पूर्व आश्रम प्रतिनिधि सत्यनायण सिंह ने की थी. कार्यक्रम में रोहतास परिचारिका कांति सिन्हा ने भी कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला. सुभाष कौशिक ने भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में अध्यात्म की आत्मा व विहंगम योग का संविधान स्वर्वेद चार भक्तों को नि:शुल्क दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, मुकुंद अग्रवाल, यशवंत सिंह, कन्हैया मेहता, रामजी मेहता, पूनम देवी, मनोज चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें