जीत मेरी नहीं, जनता की होगी : संजय
जीत मेरी नहीं, जनता की होगी : संजय सतबरवा. सदर प्रखंड के पोलपोल में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ जिला परिषद मेदिनीनगर दक्षिणी क्षेत्र के प्रत्याशी संजय सिंह ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता उदयनाथ तिवारी ने की. बैठक में प्रत्याशी श्री सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित […]
जीत मेरी नहीं, जनता की होगी : संजय सतबरवा. सदर प्रखंड के पोलपोल में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ जिला परिषद मेदिनीनगर दक्षिणी क्षेत्र के प्रत्याशी संजय सिंह ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता उदयनाथ तिवारी ने की. बैठक में प्रत्याशी श्री सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित हो गया है. इस चुनाव में उन्हें कैरमबोर्ड चुनाव चिह्न मिला है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो रुझान मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि क्षेत्र की जनता उनके पक्ष में होकर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में जीत उनकी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की होगी. क्योंकि क्षेत्र की समस्याओं से जुझते हुए जनता ने इसके समाधान के लिए चुनाव को चुनौती के रूप में लिया है. जनता समस्या का समाधान चाहती है और इसके लिए क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपेगी, ऐसा उन्हें उम्मीद है. मौके पर गुड्डू तिवारी, संजय तिवारी, जवाहिर चंद्रवंशी, लखा सिंह, पप्पू तिवारी, त्रिपुरारी सिंह, जयनाथ सिंह, शीतल सिंह, विनय सोनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.