653 प्रत्याशियों को मिला सिंबल
653 प्रत्याशियों को मिला सिंबल मेदिनीनगर. सदर प्रखंड मेदिनीनगर के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के लिए शुक्रवार को 161 अभ्यर्थियों व वार्ड सदस्य पद के 492 अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया. 18 मुखिया पद के लिए 169 अभ्यर्थियों ने […]
653 प्रत्याशियों को मिला सिंबल मेदिनीनगर. सदर प्रखंड मेदिनीनगर के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के लिए शुक्रवार को 161 अभ्यर्थियों व वार्ड सदस्य पद के 492 अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया. 18 मुखिया पद के लिए 169 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हो गया, जबकि सात अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया. वार्ड सदस्य के 246 पद के लिए 566 नामांकन हुए थे. छह अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुए व 12 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. विभिन्न पंचायतों से 56 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये. शुक्रवार को आरओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उन्हें आदर्श आचारसंहिता के अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्याशी प्रचार के दौरान कोई वैसा कार्य न करें, जिससे आचारसंहिता का उल्लंघन हो. सात दिसंबर को व्यय लेखा पंजी की जांच की जायेगी.