प्रत्याशी भी ले रहे थे जायजा
प्रत्याशी भी ले रहे थे जायजाबरवाडीह. पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवार घूम-घूम कर मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे थे. मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह, रीता खड़िया, कालो देवी, सुनीता टोप्पो, जयनाथ सिंह, शंभुनाथ सिंह, जिपस उम्मीदवार मीना देवी, किरण देवी, नाजमा परवीन, सुष्मिता देवी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते दिखे. वहीं पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार […]
प्रत्याशी भी ले रहे थे जायजाबरवाडीह. पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवार घूम-घूम कर मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे थे. मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह, रीता खड़िया, कालो देवी, सुनीता टोप्पो, जयनाथ सिंह, शंभुनाथ सिंह, जिपस उम्मीदवार मीना देवी, किरण देवी, नाजमा परवीन, सुष्मिता देवी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते दिखे. वहीं पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार अनिता देवी, गीता विश्वकर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र ठाकुर, ऋषि प्रजापति आदि भी बूथों का दौरा करते दिखे.