प…3…पाटन में 70 प्रतिशत मतदान
प…3…पाटन में 70 प्रतिशत मतदान पाटन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाटन प्रखंड क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. प्रखंड के करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला परिषद के 32, मुखिया के 156, पंसस के 169 व वार्ड सदस्य के 623 प्रत्याशी चुनाव […]
प…3…पाटन में 70 प्रतिशत मतदान पाटन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाटन प्रखंड क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. प्रखंड के करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला परिषद के 32, मुखिया के 156, पंसस के 169 व वार्ड सदस्य के 623 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रखंड के कुछ मतदान केंद्रों पर हल्की झड़प व बोगस मतदान करने का मामला प्रकाश में आया था. प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों पर जाकर मामले को सुलझाया. प्रखंड के नौडीहा स्थित मतदान केंद्र संख्या 77 पर शरारती तत्वों द्वारा मत पत्र लूट कर झाड़ी में फेंक दिया गया था. काफी खोजबीन के बाद मतपत्र मिला. थोड़ा देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ. इधर पाल्हे खुर्द गांव के मतदान केंद्र पर हल्की झड़प की खबर मिली. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, थाना प्रभारी संतोष कुमार वहां पहुंच कर मामले को सुलझाया. प्रखंड के शेष मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लग गयी थी. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.