छतरपुर में 74 प्रतिशत मतदान

छतरपुर में 74 प्रतिशत मतदान हेडिंग..पय…1…देखते ही बना मतदाताअों का उत्साहफोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 74 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:05 PM

छतरपुर में 74 प्रतिशत मतदान हेडिंग..पय…1…देखते ही बना मतदाताअों का उत्साहफोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 74 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी थी. काफी संख्या में महिलाओं ने घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंची थी. पूरे उत्साह के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किये. सुदूरवर्ती इलाकों में भी पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 12.30 बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति कम देखी गयी. वहीं छतरपुर मध्य विद्यालय, एनपीएस खाटीन, सडमा के मतदान केंद्र पर सबसे अधिक मतदान हुआ. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं बीडीओ बैजनाथ उरांव, सीओ विजय हेमराज खलखो, थाना प्रभारी मुकेश पांडेय भी सक्रिय थे.दो मतदान केंद्रों पर मतपत्र फाड़े गयेप्रखंड के मुनकेरी पंचायत के सोडियाडीह स्थित बूथ संख्या 272 व नेउरीबार के बूथ संख्या 273 पर बूथ कब्जा का प्रयास किया गया. एक पक्ष के समर्थकों द्वारा बूथ कब्जा कर बोगस मतदान किया जा रहा था, दूसरे प्रत्याशियों के समर्थकों ने इसके विरोध में मतदानकर्मियों से मतपत्र छिन कर फाड़ दिया. इन मतदान केंद्रों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. बताया जाता है कि शारारती तत्वों ने मतदान कर्मियों के साथ मारपीट भी की थी. जानकारी मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल, एसडीओ अमरेंद्रनारायण सिन्हा उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. डीसी श्री निवासन ने शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मतदाताओं के आग्रह पर पुनर्मतदान कराने का आश्वासन उपायुक्त ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version