बरवाडीह में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान
बरवाडीह में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान बरवाडीह. प्रखंड में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है. 11 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान की सूचना थी. इसके बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. खबर लिखे जाने तक प्रखंड के 197 में से 185 मतदान […]
बरवाडीह में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान बरवाडीह. प्रखंड में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है. 11 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान की सूचना थी. इसके बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. खबर लिखे जाने तक प्रखंड के 197 में से 185 मतदान केंद्र की पूर्ण रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी. जबकि अति उग्रवाद प्रभावित 12 मतदान केंद्र की रिपोर्ट मुख्यालय नहीं पहुंच पायी थी. प्रखंड के अधिकारियों ने 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की बात कही है. केचकी पंचायत में सबसे अधिक 82 जबकि लात पंचायत में सबसे कम 40 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.