7…342 में 330 मत पड़ने पर हंगामा
7…342 में 330 मत पड़ने पर हंगामा सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में पंचायत चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन सगमा के बूथ संख्या 44 पर कुल 342 मतों में से 330 मत पड़ने पर इसे संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है. इसको […]
7…342 में 330 मत पड़ने पर हंगामा सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में पंचायत चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन सगमा के बूथ संख्या 44 पर कुल 342 मतों में से 330 मत पड़ने पर इसे संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है. इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी अजय कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि यहां पर एक पक्ष विशेष द्वारा बोगस वोट डाले गये हैं. उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. इधर इसको लेकर कुछ देर के लिये ग्रामीणों ने भी हो हल्ला मचाया. ग्रामीणों का कहना था कि 330 वोट पड़ना आश्चर्यजनक है. इसकी जांच होनी चाहिये.