4…10 बजे बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार
4…10 बजे बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तारनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह मतदान की गति धीमी थी. सुबह 10 बजे के बाद मतदान की गति तेज हुई. अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 9.00 बजे तक छह प्रखंडों में 10.25% मतदान हुई हुआ था. नौ बजे तक नगरऊंटारी में […]
4…10 बजे बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तारनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह मतदान की गति धीमी थी. सुबह 10 बजे के बाद मतदान की गति तेज हुई. अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 9.00 बजे तक छह प्रखंडों में 10.25% मतदान हुई हुआ था. नौ बजे तक नगरऊंटारी में 14.25%, भवनाथपुर में 8%, धुरकी में 17%, केतार में 11%, सगमा में 9% तथा खरौंधी में 11% ही मतदान हुआ था. 11 बजे तक मतदान की गति में तेजी आ चुकी थी. तब तक 34.75% मतदान हो चुका था, जिसमें नगरऊंटारी में 37.5%, भवनाथपुर में 42%, धुरकी में 43%, सगमा में 22%, खरौंधी में 26% मतदान हो चुका था. 1.00 बजे तक छह प्रखंडों में अौसत 60.4 % मतदान हो चुका था. जिसमें नगरऊंटारी में 37.5%, भवनाथपुर में 42%, खरौंधी में 26%, धुरकी में 42%, सगमा प्रखंड में 22% मतदान हो चुका था. मतदान समाप्त होने तक छह प्रखंडों में 71.32% मतदान हुआ जिसमें नगरऊंटारी में सर्वाधिक 73%, भवनाथपुर में 71%, धुरकी में 73%, केतार में 72%, सगमा में 71% तथा खरौंधी प्रखंड में 70% मतदान हुआ.