बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

बाइक की ठाेकर से साइकिल सवार की माैत गढ़वा- डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा डैम के पास की घटना- धुरकी के टाटीदीरी गांव का था संजय राम28जीडब्लूपीएच6-घटनास्थल पर पड़ा युवक का शव28जीडब्लूपीएच7-शव के पास पहुंचे ग्रामीणों की भीड़धुरकी (गढ़वा). डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा डैम के पास एक मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार संजय राम (40) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

बाइक की ठाेकर से साइकिल सवार की माैत गढ़वा- डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा डैम के पास की घटना- धुरकी के टाटीदीरी गांव का था संजय राम28जीडब्लूपीएच6-घटनास्थल पर पड़ा युवक का शव28जीडब्लूपीएच7-शव के पास पहुंचे ग्रामीणों की भीड़धुरकी (गढ़वा). डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा डैम के पास एक मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार संजय राम (40) की मौत हो गयी. वह धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव का रहनेवाला था. शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे संजय पचौर गांव स्थित अपने साढ़ू के यहां जाने के लिए साइकिल से निकला था. पनघटवा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने उसकी साइकिल को धक्का मार दिया. संजय साइकिल सहित गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हो गया. वह मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ कर वहां से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद धुरकी थाना प्रभारी विमल किंडो ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोटरसाइकिल व शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मोटरसाइकिल सवार का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version