2…कड़ी सुरक्षा में पड़े वोट

2…कड़ी सुरक्षा में पड़े वोट28 बीएआर 1पी मतदाताओं में दिखा उत्साह अपनी बारी के इंतजार में मतदाता28 बीएआर 5पी महिला मतदाता में विशेष उत्साह बरवाडीह. प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह में मतदान का प्रतिशत कम था, लेकिन दिन चढ़ते ही बूथों पर भीड़ बढ़ती गयी. संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

2…कड़ी सुरक्षा में पड़े वोट28 बीएआर 1पी मतदाताओं में दिखा उत्साह अपनी बारी के इंतजार में मतदाता28 बीएआर 5पी महिला मतदाता में विशेष उत्साह बरवाडीह. प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह में मतदान का प्रतिशत कम था, लेकिन दिन चढ़ते ही बूथों पर भीड़ बढ़ती गयी. संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद की देखरेख में जवान मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे. जवानों द्वारा सभी मार्गों व पुल-पुलिया की जांच की जा रही थी. मतदान व जलपान साथ-साथ : वोटिंग निर्धारित समय से शुरू हो गया था. जिससे अधिकांश मतदानकर्मी जलपान नहीं कर पाये थे. मतदान केंद्र पर ही चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की ओर से जलपान की व्यवस्था की गयी थी. वोटरों को लुभाते दिखे प्रत्याशी : अधिकांश मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों द्वारा वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था. सभी अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version