खर्च का व्योरा जमा करने की चेतावनी
खर्च का व्योरा जमा करने की चेतावनी कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि पर निर्वाचन कार्यालय कांडी में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसको लेकर अंगारनाथ स्वर्णकार ने प्रखंड के सभी मुखिया एवं वार्डपार्षद के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने एक दिसंबर तक सभी […]
खर्च का व्योरा जमा करने की चेतावनी कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि पर निर्वाचन कार्यालय कांडी में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसको लेकर अंगारनाथ स्वर्णकार ने प्रखंड के सभी मुखिया एवं वार्डपार्षद के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने एक दिसंबर तक सभी प्रत्याशियों को अपना-अपना लेखा-ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. ऐसा नहीं करने पर उनपर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही उन्होंने सभी प्रत्याशियों को अभिकर्ता नियुक्त करने का आवेदन फार्म जमा करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय पर 30 नवंबर को सभी मुखिया प्रत्याशियों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है.