लोहरदगा में जेडीपी करेगा जेवीएम का समर्थन

लोहरदगा में जेडीपी करेगा जेवीएम का समर्थन जमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव में स्थानीयता, शिक्षित बेरोजगारों और झारखंडी जन का मुद्दा हो सकता है. आजसू, भाजपा, कांग्रेस और झामुमो डोमिसाइल विरोधी हैं. लगभग दो लाख रुपये घूस देकर कोई बाहरी व्यक्ति तृतीय व चतुर्थ वर्गीय सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

लोहरदगा में जेडीपी करेगा जेवीएम का समर्थन जमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव में स्थानीयता, शिक्षित बेरोजगारों और झारखंडी जन का मुद्दा हो सकता है. आजसू, भाजपा, कांग्रेस और झामुमो डोमिसाइल विरोधी हैं. लगभग दो लाख रुपये घूस देकर कोई बाहरी व्यक्ति तृतीय व चतुर्थ वर्गीय सरकारी नौकरी लूट ले, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता़ इसलिए जेडीपी डोमिसाइल आंदोलन के योद्धा व जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की का समर्थन करते हुए झारखंड विरोधी शक्तियों को परास्त करने का आह्वान करती है. उनमें राज्य का नेतृत्व करने की क्षमता है. वे राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं. जेडीपी हर कदम पर उनके साथ खड़ी है़

Next Article

Exit mobile version