लेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान
लेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान लेस्लीगंज. लेस्लीगंज पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी महमूद आलम उर्फ मिस्टर ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहाकि जनता ने यदि अवसर दिया तो वह कभी भी शिकायत का अवसर नहीं देंगे. उनके साथ राजू मिश्रा, पीतांकर सिंह, बिगन राम, विश्वनाथ गिरी, […]
लेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान लेस्लीगंज. लेस्लीगंज पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी महमूद आलम उर्फ मिस्टर ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहाकि जनता ने यदि अवसर दिया तो वह कभी भी शिकायत का अवसर नहीं देंगे. उनके साथ राजू मिश्रा, पीतांकर सिंह, बिगन राम, विश्वनाथ गिरी, कृष्णा भारती सहित कई लोग शामिल थे.बदलेंगे तसवीर : खैरूनलेस्लीगंज. लेस्लीगंज के हरतुआ पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी खैरून बीबी ने कहा कि इलाके की तसवीर बदले, पंचायत का सर्वांगीण विकास हो. इसी उद्देश्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी है. उन्होंने लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उनके साथ अर्जुन पासवान, विकास यादव, सरयु साव आदि थे.समेकित विकास लक्ष्य : आशा देवीलेस्लीगंज. लेस्लीगंज जिप पश्चिमी के प्रत्याशी आशा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती देवी ने कहा कि इलाके का अपेक्षित विकास नहीं हुआ, यदि जनता ने उन्हें अवसर दिया तो ईमानदारी के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करेंगी. मौके पर मोहम्मद कलाम आजाद, शंभु सिंह, उदय तिवारी, शंकर बैठा, वीरेंद्र चंद्रवंशी, कृष्ण बैठा सहित कई लोग मौजूद थे.
